before-the-panchayat-elections-in-ballia-12-criminals-were-district-badar
before-the-panchayat-elections-in-ballia-12-criminals-were-district-badar

बलिया में पंचायत चुनाव से पहले 12 अपराधी हुए जिला बदर

बलिया, 06 अप्रैल (हि.स.)। पंचायत चुनाव से ठीक पहले बलिया में 12 लोगों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की गई है। सभी को छह माह तक जिले से बाहर रहना होगा। पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा ने मंगलवार को बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। चुनाव में कोई खलल न पड़े, इसको देखते हुए अलग-अलग थानाध्यक्षों की रिपोर्ट के आधार पर बारह अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि इसमें उपेन्द्र उर्फ भोलू यादव पुत्र बिहारी यादव निवासी बल्कीपुर थाना बांसडीहरोड, शिव कुमार वर्मा उर्फ मनन वर्मा पुत्र स्व शिवदयाल वर्मा निवासी बैरिया थाना, अनिल कुमार पुत्र चन्द्रबली निवासी रसड़ी थाना सिकन्दरपुर, पिन्टू चौहान पुत्र रामप्रवेश चौहान निवासी मोतिरा थाना रसड़ा, आशुतोष तिवारी पुत्र दीपक तिवारी निवासी देवपुर मठिया थाना रेवती, पंकज शर्मा पुत्र शिवहरि शर्मा निवासी जिगनहरा थाना गड़वार, सद्दू पुत्र मन्नू मिश्रा निवासी उभांव थाना उभांव, बदरूद्दीन पुत्र इस्माईल निवासी चिलकहर थाना गड़वार, सन्टू पुत्र भांगुर निवासी सराय भारती थाना रसड़ा, जावेद पुत्र मुल्ला खां निवासी विशुनीपुर थाना कोतवाली, अमित सिंह पुत्र स्व सुमेर सिंह निवासी बहुआरा थाना दोकटी व संतोष कुमार सिंह उर्फ सरल सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी बड़सरी जागीर थाना मनियर को इनके अपराधिक इतिहास को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश गुण्डा अधिनियम की धारा दो (ख) एक व चार की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा छह माह के लिए जिला बदर किया गया है। एक साथ 12 अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई से हड़कंप है। इसमें शिवदयाल वर्मा उर्फ मंटन के जिला पंचायत अध्यक्ष की दावेदारी मानी जा रही थी। इसकी चर्चा राजनीतिक गलियारों में जोरों से हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in