beawar-municipal-council-bribery-case-absconding-councilor-bohra-surrendered-in-acb-court
beawar-municipal-council-bribery-case-absconding-councilor-bohra-surrendered-in-acb-court

ब्यावर नगर परिषद रिश्वत प्रकरण फरार पार्षद बोहरा ने किया एसीबी अदालत में सरेंडर

अजमेर,17 जून(हि.स.)। अजमेर जिले की ब्यावर नगर परिषद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम द्वारा परिषद में चल रहे रिश्वत प्रकरण का भंडाफोड़ करते हुए ढाई लाख रुपये की रिश्वत के मामले में कार्यवाही करते हुए एक दलाल और नगर परिषद के एक कर्मचारी को गिर तार किया था, जबकि मामले में लिप्त पार्षद कुलदीप बोहरा मौके से फरार हो गया था। वार्ड न बर 57 के पार्षद कुलदीप बोहरा ने बुधवार को अजमेर स्थित एसीबी की अदालत में सरेंडर किया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एडिशनल एसपी सतनाम सिंह ने बताया कि 10 जून को जोधपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने ब्यावर नगर परिषद में रिश्वत के खेल का भंडाफोड़ करते हुए परिवादी सीताराम साहू से ढाई लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए सुनील लखारा और भरत मंगल को गिरफ्तार किया था, जबकि पार्षद कुलदीप बोहरा मौके से फरार हो गया था। कुलदीप बोहरा ने 5 दिन बाद अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। एसीबी न्यायालय ने आरोपी पार्षद कुलदीप बोहरा को रिमांड पर सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान एसीबी रिश्वत प्रकरण में पूछताछ और अनुसंधान करेगी। वहीं एक अन्य फरार पार्षद सुरेंद्र सोनी की भी गिर तारी शेष है, जिसकी तलाश की जा रही है। मुझे फंसाया जा रहा है.. अजमेर स्थित भ्रष्टाचार निरोधक अदालत में सरेंडर करने वाले पार्षद कुलदीप बोहरा ने मीडिया के समक्ष कहा कि उसकी और पार्षद अनिल चैधरी की शिकायत पर ही नगर परिषद की अतिक्रमण शाखा ने शाहपुरा मोहल्ला शीतला माता मंदिर के पास स्थित हलवाई की दुकान संचालक सीताराम साहू को नोटिस दिया था। अब इस मामले में किसने रिश्वत मांगी यह सब मुझे पता नहीं है। बोहरा ने कहा कि वह निर्दलीय पार्षद है और भाजपा को समर्थन करते हैं, इसलिए राजनीतिक द्वेषतावश मुझे जबरन इस मामले में फंसाया जा रहा है। पार्षदों ने लगाए निगम के राजस्व अधिकारी पर अवैध वसूली के आरोप..... अजमेर नगर निगम के पार्षदों ने निगम के राजस्व अधिकारी प्रकाश डूडी के खिलाफ मोर्चा खोला दिया। पार्षदों के एक शिष्टमंडल ने बुधवार को मेयर बृजलता हाड़ा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाशचंद शर्मा को शिकायती पत्र सौंपकर राजस्व अधिकारी पर अवैध वसूली के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। अजमेर नगर निगम के पार्षदों के एक शिष्टमंडल ने महापौर बृजलता हाड़ा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र शर्मा को शिकायत देकर नगर निगम के राजस्व अधिकारी प्रकाश डूडी सहित जेईएन पर अवैध वसूली करने के आरोप लगाए हैं। वार्ड नंबर 69 के पार्षद अशोक मुद्गल ने बताया कि नगर निगम के आयुक्त द्वारा लंबे समय से अवकाश हैं। ऐसे में नगर निगम में कोई धणी धोरी नहीं है। निगम के अधिकारी, जेईएन, एईएन मिलकर लूट मचा रहे हैं। पार्षदों को इसकी कोई जानकारी नहीं दी जा रही। शहर में जहां कहीं भी निर्माण कार्य चल रहे हैं, वहां निगम के अधिकारी पहुंच कर वसूली करते हैं और उन्हें एनओसी दे दी जाती है। जब पार्षद जानकारी मांगते हैं तो उनको किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी जाती। ऐसे में पार्षद जो उस क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होता है, उस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना पूर्ण रवैये से नाराज होकर ही महापौर बृजलता हाड़ा को शिकायत दी थी, जिस पर जांच और कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा को शिकायत पत्र सौंपकर जांच कराने की मांग की है। उन्होंने शिकायती पत्र में कहा कि समय पर जांच हो कर कोई एक्शन नहीं लिया जाता है तो आगामी रणनीति बनाकर अधिकारियों के विरुद्ध मोर्चा खोला जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in