baparda-the-main-accused-of-the-inter-state-robbery-who-robbed-passers-by-on-the-highway-was-arrested

हाईवे पर राहगीरों को लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले अन्तर्राज्यीय लूट गिरोह का मुख्य आरोपित बापर्दा गिरफ्तार

जयपुर, 07 फरवरी(हि.स.)। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हाईवे पर राहगीरों को लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के मुख्य आरोपित को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित अपने साथियों के साथ मिलकर हाईवे पर राहगीरों को लिफ्ट देकर लूटपाट करता था। आरोपित राजस्थान, दिल्ली व उत्तर प्रदेश के कई थानों में वांछित और पुलिस थाना बांदीकुई जिला दौसा से अनुसुचित जनजाति नाबालिग बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोप मे न्यायालय से जमानत के बाद से फरार चल रहा था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि विश्वकर्मा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हाईवे पर राहगीरों को लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के मुख्य आरोपित सतेन्द्र सिंह उर्फ सत्तु निवासी गांव हन्तरा नदबई हाल लखनपुर जिला भरतपुर हाल गांव सांवरदा दूदू जिला जयपुर ग्रामीण को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले पुलिस ने संजय चौधरी व रविन्द्र उर्फ राजू चौधरी को हथियारों के गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया गया था, लेकिन वारदात का मुख्य आरोपित मास्टर माइण्ड सतेन्द्र उर्फ सतु चौधरी फरार हो गया था। जिसकी तलाश के लिए टीमे गठित कर उसके सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी गई तो पता चला कि आरोपित पूर्व से जयपुर, दौसा, भरतपुर राजस्थान, दिल्ली, गाजीयाबाद उत्तर प्रदेश के कई थाना से काफी मामलों सजायाफ्ता है। जो काफी चतुर व चालाक है तथा काफी दिनो तक जेल में रह चुका है। जिसकी राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के काफी बडे बदमाशों से जानकारी है। इसलिए आरोपित के तीनो राज्य के कई अड्डे है। जो एक जगह पर अधिक समय के लिए नही रुकता है। जिसके बाद पुलिस टीम ने लगातार दो महिने तक आरोपित का पीछा कर राजस्थान, दिल्ली,गाजियाबाद उत्तर प्रदेश मे ठिकानो पर दबिश देते हुए ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर से बापर्दा गिरफ्तार किया गया। आरोपित अपने साथियों के साथ मिलकर हाईवे पर लिफ्ट के लिए खडे लोगो को अपनी कार मे लिफ्ट देकर कार मे बिठाते है तथा थोडी दूरी पर चलने के बाद आरोपित सवारी के साथ मारपीट कर नगद रूपये छीन कर फरार हो जाते है। आरोपित बलात्कार, हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट के कई मामलों मे राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश मे वांछित चल रहा है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in