banks-will-remain-closed-for-11-days-this-month-with-the-strike
banks-will-remain-closed-for-11-days-this-month-with-the-strike

हड़ताल के साथ इस माह 11 दिन बंद रहेंगे बैंक

जोधपुर, 02 मार्च (हि.स.)। मार्च के महीने में अगर आपका बैंक कोई काम है तो उसे जल्दी से निपटा लें। इस महीने जोधपुर में सरकारी बैंक 11 दिन बंद रहेंगे। दरअसल मार्च के महीने में महाशिवरात्रि और होली जैसे बड़े त्योहार हैं, तो वहीं दो दिन की बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल भी है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने बैंकों में राष्ट्र्रव्यापी हड़ताल का घोषणा की है। इसलिये 15 और 16 मार्च को जोधपुर में भी बैंक हड़ताल रहेंगे। बैंक यूनियन ने सरकारी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ इस हड़ताल की घोषणा की है। इस दिन बैंक रहेंगे बंद 7 मार्च को रविवार को है, 11 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व है। वहीं 13 मार्च को दूसरा शनिवार 14 मार्च को रविवार होने की वजह से भी इस दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। 15 और 16 मार्च को बैंक हड़ताल है यानि कि 13 मार्च से 4 दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे। उसके बाद 21 मार्च को रविवार होने से साप्ताहिक अवकाश रहेगा। होली से पहले चौथा शनिवार और रविवार पडऩे से भी बैंक तीन दिन लगातार बंद रहेंगे। 27 मार्च को शनिवार है 28 मार्च को रविवार और 29 मार्च की होली। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in