bank-looted-at-the-tip-of-day-revolver-in-chandigarh

चंडीगढ़ में दिन दहाड़े रिवाल्वर की नोक पर बैंक लूटा

-नकाबपोश लुटेरे ने साढे दस लाख से भरा बैग छीना -पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली चंडीगढ़, 08 फरवरी (हि.स.)। चंडीगढ़ के सेक्टर-61 में सोमवार को दिन दहाड़े अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों ने एक बैंक को निशाना बनाते हुए साढे़ दस लाख रुपये की नकदी लूट ली। घटनास्थल के बेहद करीब पुलिस चौकी होने के बावजूद लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। चंडीगढ़ पुलिस की अलग-अलग टीमें मोहाली व पंचकूला पुलिस के साथ मिलकर जांच को आगे बढ़ा रही हैं। पुलिस के अनुसार सैक्टर-61 स्थित को-आपरेटिव बैंक के कर्मचारी सामान्य की भांति सोमवार को अपने कामकाज में व्यस्त थे। दोपहर करीब सवा 12 बजे बैंक में प्रबंधक समेत चार कर्मचारी मौजूद थे। उसी समय एक नबाकपोश हाथ में पिस्तौल लेकर बैंक के भीतर दाखिल हुआ और कर्मचारियों को धमकाते हुए कैशियर के कांउटर में रखा पैसों से भरा बैग अपने कब्जे में ले लिया। आरोपी करीब साढे़ दस लाख की नकदी लेने के बाद गोली मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। इसके बाद बैंक कर्मियों ने पड़ोस में स्थित पुलिस चौकी में जाकर इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर जांच शुरू की। चंडीगढ़ के एसएसपी कुलदीप चाहल के अनुसार बैंक कर्मचारियों के अनुसार लुटेरे ने मुंह ढका हुआ था। वह पढ़ा-लिखा नौजवान प्रतीत हो रहा था। यहां उसने बातचीत में हिंदी व अंग्रेजी के शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। मोहाली व पंचकूला पुलिस को भी अलर्ट किया गया है। बहुत जल्द इसका सुराग लगा लिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in