Bank fraudsters busted crores of thugs, 9 fraudsters arrested
Bank fraudsters busted crores of thugs, 9 fraudsters arrested

बैंक मैनजरों से करोड़ों ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 9 जालसाज गिरफ्तार

गाजियाबाद, 29 दिसम्बर (हि. स.)। शहर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो फर्जी कॉल सेंटर चलाकर कार एजेंसियों के मालिकों व अन्य रसूखदार लोगों के नाम पर बैंक मैनेजर से रुपयों की ठगी करता था। पुलिस ने इस गिरोह के कुल 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 45 एपटीएम कार्ड, 22 मोबाइल सिम 24 मोबाइल फोन, 6 फर्जी पासबुक व 4 लाख 40 हजार रुपये बरामद किए हैं। यह गिरोह फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था। एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार किए गए जालसाजों में पुनीत डमी, विनय यादव उर्फ बल्लू, मुन्ना शाह, पवन माझी, विशाल शर्मा, बृजमोहन, चेतन, कपिल व अफसर है। पूछताछ में बताया कि यह लोग लोगों के आधार कार्ड लेकर उनकी मिक्सिंग करके गाड़ी शोरूम के मालिक के फोटो लगा लेते थे और उसके नाम से सिम लेकर उस पर ट्रूकॉलर और फोटो भी उन्हीं का लगा लेते थे। इसके बाद ये लोग बैंक मैनेजर से बात करते थे और फिर बैंक मैनेजर को झांसे में लेकर उनसे रुपए डलवा देते थे। यह करोड़ो रुपए का चूना बैंक मैनजरों को लगा चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in