ब्रह्मपुत्र के रास्ते बांग्लादेश पशुओं को भेजने की कोशिश, दो गिरफ्तार

ब्रह्मपुत्र के रास्ते बांग्लादेश पशुओं को भेजने की कोशिश, दो गिरफ्तार

दक्षिण सालमारा (असम), 01 जुलाई (हि.स.)। दक्षिण सलमारा-मनकाचार जिला में ब्रह्मपुत्र नद के रास्ते बांग्लादेश में अवैध रूप से पशुओं को भेजे जाने का सिलसिला अभी भी जारी है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि अवैध तरीके से बांग्लादेश भेजे जा रहे 06 पशुओं को भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने जब्त किया है। इस मामले में दो पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए सभी पशुओं को अवैध तरीके से ब्रह्मपुत्र के रास्ते बांग्लादेश भेजा जा रहा था। गिरफ्तार पशु तस्करों की पहचान इस्माइल मंडल (20) और अशरफुल इस्लाम (20) के रूप में की गई है। पशुओं के साथ तस्करों को बीएसएफ ने खरुवाबंधा पुलिस चौकी को कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in