बांग्लादेश सीमा पर पशु तस्करी की कोशिश नाकाम, पांच बांग्लादेशी तस्कर गिरफ्तार

बांग्लादेश सीमा पर पशु तस्करी की कोशिश नाकाम, पांच बांग्लादेशी तस्कर गिरफ्तार

कोलकाता, 09 जुलाई (हि. स.) मुर्शिदाबाद जिले की सीमावर्ती क्षेत्र में सीमा चौकी बॉसमारी के जवानों ने मवेशियों की तस्करी को नाकाम करते हुए पांच तस्करों को रंगे हाथों धर दबोचा। इन तस्करों की पहचान अनिंदू अली, मोहम्मद नादिन मंडल, मोहम्मद लीटन, मोहम्मद अलमगीर मंडल, मोहम्मद भागू मंडल के तौर पर हुई है। इन सभी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय थाने के हवाले कर दिया गया है। बीएसएफ की इंटेलिजेंस ब्रांच की तरफ से जारी हुए बयान में बताया गया है कि ये पशु तस्कर तपन हलदर से पशु लेकर बांग्लादेश तक पहुंचाने का काम करते हैं जिसके लिए उन्हें 5000 प्रति पशु मिलते हैं। 141वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर श्री एन०एस० रौतेला ने इस अभियान के बाद मिली सफलता के लिए जवानों की पीठ थपथपाई तथा उन्होंने बताया कि तस्करी को रोकने के प्रयास में यह हमारी बहुत अच्छी सफलता है। उन्होंने बताया कि तस्कर हमेशा बारिश का फायदा उठाकर पशुओं की तस्करी करने की फिराक में रहते हैं। इसके लिए ये पशुओं को ड्रग्स (नशीला पदार्थ) इंजेक्शन लगाकर लाते हैं, जिससे की पशु तेज गति से दौड़ सकें और अंतर्राष्ट्रीय सीमा को लांघ सकें। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के दौरान खेती में पानी के कारण जवानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, लेकिन जवानों ने "शून्य तस्करी" के सिद्धांत के लिए कमर कस ली है और किसी भी प्रकार की तस्करी न होने देने की प्रतिबद्धता जताई है। उल्लेखनीय है कि सीमा सुरक्षा बल के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अपनी जिम्मेवारी के इलाके में चालू वर्ष (2020) के दौरान अब तक 2497 पशुओं को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in