ballia-the-truck-he-went-to-buy-was-stolen-arrested
ballia-the-truck-he-went-to-buy-was-stolen-arrested

बलिया: जिस ट्रक को खरीदने गया था उसे ही चुराया, गिरफ्तार

बलिया, 28 फरवरी (हि.स.)। जिले में ट्रक चोरी की अनोखी घटना सामने आई है, जिस मिनी ट्रक को शख्स खरीदने गया था, पसंद आने पर उसे ही चुरा लिया। हालांकि, पुलिस की तत्परता से शख्स चोरी गई मिनी ट्रक समेत रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। नरही थाना क्षेत्र के बड़का खेत निवासी चिरंजीवी लाल गुप्ता पुत्र द्वारिका प्रसाद गुप्ता ने 26 फरवरी को पुलिस को लिखित सूचना दी थी कि उनका यूपी 17 टी 8704 नम्बर का डीसीएम ट्रक घर के सामने खड़ा था जो 24 फरवरी की रात्रि में चोरी हो गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि अमाव से तिराहे से पांच सौ मीटर दूर टुटुवारी मार्ग पर ईदगाह के पास से वार्ड नम्बर छह मीरगंज सिंह कालोनी थाना नगर टाऊन जिला आरा बिहार निवासी जयप्रकाश सिंह पुत्र मनलाल सिंह को चोरी गई मिनी ट्रक के साथ रविवार दोपहर में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पूछताछ की तो पकड़ में आए शख्स चौंकाने वाली बात बतायी। पुलिस के अनुसार वह इस ट्रक को खरीदने के लिए कोटवानारायण पुर के रहने वाले मिस्त्री जयप्रकाश यादव के साथ गाड़ी मालिक के घर बड़का खेत गया था। गाड़ी को चलाकर देखा तो उसे पसंद आ गयी। उसने यह भी देख लिया था कि गाड़ी में कोई भी चाभी लगाकर स्टार्ट किया जा सकता है। बातचीत के दौरान गाड़ी का दाम डेढ़ लाख में तय हुआ था। लेकिन, गाड़ी मालिक द्वारा बाद में दाम बढ़ाकर एक लाख अस्सी हजार रुपये कर दिया। और रुपये न होने के कारण जयप्रकाश सिंह गाड़ी नहीं खरीद सका और इसे चुराने का इरादा बना लिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 24 फरवरी की रात में घर के सामने खड़ी ट्रक का ड्राइवर की तरफ का शीशा तोड़ कर अपनी चाबी से स्टार्ट कर भाग निकला था। मौका देखकर बिहार ले जाने की फिराक में था कि नरही के इंस्पेक्टर योगेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने पकड़ लिया। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in