Ballia Police's cyber cell returned one lakh 19 thousand to the account of the naval
Ballia Police's cyber cell returned one lakh 19 thousand to the account of the naval

बलिया पुलिस के साइबर सेल ने नौसैनिक के खाते में वापस कराए एक लाख 19 हजार

बलिया, 14 जनवरी (हि. स.)। बलिया पुलिस के साइबर सेल ने एक नौसैनिक के खाते में एक लाख 19 हजार रुपए वापस कराने में सफलता हासिल की है। नौसैनिक की बहन जिले की पुलिस की प्रशंसा करते नहीं थक रही। बीते आठ जनवरी को बैरिया थाना के रानीगंज निवासी रूबी पुत्री रामेश्वर प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी से मिलकर एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि मेरे भाई प्रीतम जो वर्तमान समय में भारतीय नौसेना में कार्यरत हैं, उनके खाते से सात जनवरी को कई बार में एक लाख 99 हजार 552 रूपये फर्जी तरीके से स्थानान्तरित कर लिए गए हैं। इस शिकायत पर पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा ने साइबर सेल को फौरन सक्रिय किया। पुलिस कप्तान के निर्देश पर जुटे साइबर सेल ने नौसैनिक प्रीतम के खाते में 13 जनवरी को क्रमशः 20 हजार, 79 हजार 553 और 19 हजार 999 रुपए यानी कुल एक लाख 19 हजार 552 रूपया वापस कराया दिया। एसपी विपिन ताडा ने गुरूवार को बताया कि नौसैनिक के खाते से धोखाधड़ी हुई शेष धनराशि की वापसी के प्रयास अभी जारी हैं। उधर, शिकायत दर्ज कराने वाली नौसैनिक की बहन रूबी ने पुलिस व साइबर सेल की टीम की जमकर सराहना की। सफलता पाने वाली पुलिस टीम में साइबर सेल के अमरनाथ मिश्रा, कृष्ण मोहन शुक्ला व प्रशांत कुमार सिंह शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in