ballia-police-arrested-four-robbers-in-an-encounter
ballia-police-arrested-four-robbers-in-an-encounter

बलिया : मुठभेड़ में पुलिस ने चार लुटेरों को किया गिरफ्तार

बलिया, 03 फरवरी (हि.स.)। पुलिस ने बुधवार को एक मुठभेड़ में पूर्वांचल के कई जिलों में दहशत का पर्याय बने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके साथ ही पिछले महीने रसड़ा व सिकन्दरपुर क्षेत्र में हुई लूट की दो घटनाओं का खुलासा भी किया। पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ. विपिन ताडा ने पुलिस लाइन के सभागार में प्रेसवार्ता कर कहा कि स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार सिंह व सिकंदरपुर और रसड़ा कोतवाली के प्रभारियों के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था। थाना प्रभारी रसड़ा सौरभ राय व स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने सर्विलांस के जरिए यह पता लगाया कि शातिर अभियुक्तों एक का गिरोह, जो बलिया, गोरखपुर, मऊ व आसपास के जनपदों में लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। इन शातिर लुटेरों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के लिए स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार सिंह, रसड़ा प्रभारी निरीक्षक सौरभ राय की संयुक्त टीम प्रयास कर रही थी। इस बीच रसड़ा कोतवाली के प्रभारी सौरभ राय को सूचना मिली कि अभियुक्तों का गिरोह कार से गोरखपुर में लूट की घटना को अंजाम देने के पश्चात भागने की फिराक में है। इस पर सौरभ राय मयफोर्स के टेढ़ी पुलिया सिधागर घाट पर चेकिंग करने लगे। इस बीच एक गाड़ी को रोकने का इशारा किया गया तो बदमाश गाड़ी को रोककर पीछे मुड़ कर भागना चाहा। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए घेराबन्दी कर दी। इस पर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से बदमाशों ने फायर झोंक दिया। हालांकि, पुलिस ने कार में बैठे चारों व्यक्तियों को पकड़ लिया। जमा तलाशी ली गयी और पूछताछ हुई तो पकड़े गये चारों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि हम लोग बैंको में घुसकर पैसा निकालने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते हैं। बैंक के बाहर निकलने पर उन्हे अपनी गाड़ी में प्रेम पूर्वक उनके गंतव्य जाने के लिए बैठा लेते हैं फिर उनके जाने वाले रास्ते पर सुनसान इलाके में मारपीट कर उतार कर उनका पैसा लूट लेते हैं। एसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त कुशीनगर के नरौली निवासी पंकज राव, अहिरौली निवासी अतीकउल्ला, असलम अली और बस्ती के रहने वाले नागेश्वर कोगिरफ्तार किया है। इनके पास से 52 हजार कैश, अवैध तमंचा मय बोर व अन्य चीजें बरामद हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in