Azamgarh: Police raids on hookah bar running under the guise of restaurant, tobacco and hemp recovered
Azamgarh: Police raids on hookah bar running under the guise of restaurant, tobacco and hemp recovered

आजमगढ : रेस्टोंरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस का छापा, तम्बाकू-गांजा बरामद

आजमगढ़, 17 जनवरी (हि.स.)। सिधारी थाना क्षेत्र के सर्फुद्दीनपुर में रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर रविवार की शाम को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की। पुलिस ने छापेमारी के दौरान दर्जनभर युवक और युवतियों को हिरासत में लिया, जबकि रेस्टोरेंट का मालिक फरार हो जाने में कामयाब रहा। पुलिस ने रेस्टोरेंट को सील कर दिया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह को रविवार की शाम सूचना मिली कि नगर के आजमगढ़-वाराणसी रोड पर सरफुद्दीनपुर में विश्वकर्मा मंदिर के सामने दूसरे तल पर स्थित ब्रदर्स रेस्टोरेंट में कोर्ट की मनाही के बाद भी हुक्का संचालित हो रहा है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी किया। जिससे रेस्टोरेंट में हुक्का पी रहे युवको में हडकम्प मच गया। पुलिस ने मौके से दर्जनभर युवक और युवतियो को पकड़कर हिरासत में ले लिया। पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ गाजा, तम्बाकू, फलेवर, पाइप, दर्जनभर मोबाइल फोन और हुक्का बरामद किया। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आज एक सूचना पर उन्होने खुद रेस्टोरेंस्ट पर छापेमारी की । छापेमारी की कई युवक और युवतियां पकड़ी गयी है। जिन्हें हिरासत में लिया गया। जबकि रेस्टोरेंट मालिक फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जायेगी की रेस्टोरेंट में कब से यहां हुक्का संचालित किया जा रहा था। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in