auto-driver-presented-an-example-of-honesty-by-returning-purse-with-cash
auto-driver-presented-an-example-of-honesty-by-returning-purse-with-cash

आटो चालक ने नकदी सहित पर्स लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिसाल

राजगढ़, 02 मार्च (हि.स.)। ब्यावरा शहर के पीपल चौराहे पर मिला नकदी सहित पर्स लौटाकर आटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। शहर ब्यावरा थाना प्रभारी राजपालसिंह राठौर ने मंगलवार को बताया कि स्थानीय पीपल चौराहे पर आटो चालक महावीर सोनी को एक पर्स मिला, जिसमें दो हजार से अधिक नकद, आधार कार्ड, पेन कार्ड सहित जरुरी कागजात थे। आटो चालक ने ईमानदारी बताते हुए थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पर्स में मिले कागजात के आधार पर एमपीईबी में पदस्थ लाइनमैन होकरसिंह गुर्जर को बुलाया गया और पुलिस की मौजूदगी में रुपयों सहित पर्स लौटाया गया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने आटो चालक की ईमानदारी की सराहना की और कहा कि पुलिस की ओर से मैं भी असली हीरो के सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in