aunt39s-killer-sent-to-jail
aunt39s-killer-sent-to-jail

चाची का हत्यारा भेजा गया जेल

प्रयागराज, 09 मई (हि.स.)। उतरांव थाने की पुलिस शनिवार की रात चाची की हत्या करने वाले युवक को बारह घंटे के अन्दर गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई। पुलिस रविवार को उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। उतरांव के बड़ागांव निवासी अशोक कुमार बाराबंकी जनपद में सिंचाई विभाग में इंजीनियर है। वह अपनी पत्नी सुरेमा देवी 50वर्ष और दो बेटी एवं बेटे के साथ बाराबंकी में रहते हैं। पंचायत चुनाव में सुरेमा देवी बच्चों को लेकर पैत्रिक गांव चली आई थी। शनिवार की रात वह घर के सामने बाहर चारपाई पर दवा खाकर लेट गई। इसी दौरान अशोक कुमार का भतीजा शैलेन्द्र राड लेकर पहुंचा और उसके सिर में प्रहार कर घायल करने के बाद फरार हो गया। वारदात के बाद परिवार के लोग उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गये। लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया और परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर लगातार टीमें दबिश देती रही और गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि हत्या के आरोप में पकड़े युवक को जेल भेजा जा रहा है। शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in