audio-seeking-law-bribe-in-kanpur-goes-viral-case-filed
audio-seeking-law-bribe-in-kanpur-goes-viral-case-filed

कानपुर में कानूनगो का घूस मांगने का आडियो वायरल, मुकदमा दर्ज

— सीडीओ ने कानूनगो को निलंबित करते हुए एडीएम आपूर्ति को सौंपी जांच कानपुर, 13 फरवरी (हि.स.)। पंचायत चुनाव आते ही इन दिनों ग्रामीण स्तर से जुड़े कर्मचारियों व अधिकारियों की शिकायतें बराबर आ रही हैं। अधिकतर शिकायतों में घूस मांगने का आरोप लगता है। इसी क्रम में शनिवार को एक आडियो वायरल हुआ जिसमें नर्वल तहसील का एक कानूनगो (राजस्व निरीक्षक) घूस मांग रहा है। वायरल आडियो का संज्ञान लेते हुए सीडीओ ने प्रथम दृष्टतया दोषी पाये जाने पर कानूनगो को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही एडीएम आपूर्ति को जांच सौंप दी गयी है। इसके साथ ही कानूनगो के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो गया है। उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं और इन दिनों संभावित उम्मीदवार निर्वतमान जनप्रतिनिधियों पर आरोपों की झड़ी लगाए हुए हैं। जनप्रतिनिधियों के साथ ही ग्रामीण स्तर से जुड़े कर्मचारियों व अधिकारियों पर भी शिकायतों का अंबार लगा हुआ है। ऐसी शिकायतों में घूस मांगने और विकास कार्यों में अनियमितता का अधिकतर आरोप है। इसी क्रम में शनिवार को नर्वल तहसील के राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) शिव किशोर तिवारी का एक आडियो वायरल हो गया। वायरल आडियो में किसी काम को लेकर कानूनगो सामने वाले से घूस की रकम मांग रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) महेन्द्र कुमार ने आडियो का संज्ञान लेते हुए कानूनगो को निलंबित करने का फरमान सुना दिया। सीडीओ ने बताया कि आडियो में प्रथम दृष्टतया कानूनगो दोषी पाये गये हैं और उन पर मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है। इसके साथ ही एडीएम आपूर्ति को जांच सौंपी गयी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in