attempted-robbing-of-atm-by-wearing-women39s-clothes-now-caught-vicious
attempted-robbing-of-atm-by-wearing-women39s-clothes-now-caught-vicious

महिलाओं के कपड़े पहन कर एटीएम में लूट के प्रयास किया था, अब पकड़ा गया शातिर

जोधपुर, 19 फरवरी (हि.स.)। एटीएम में चोरी या लूट प्रयास को अंजाम देने वाले दो शातिरों को पकड़ा गया है। इनमें सबसे बड़ी बात है कि एक आरोपित महिलाओं के कपड़े पहन कर वारदात को अंजाम देने में माहिर है। वह एक एटीएम पर इसी तरह की हरकत कर चुका है। मगर अब वह भी पकड़ा गया है। शहर की मथानिया पुलिस ने एटीएम में तोड़-फोड़ कर चोरी करने का प्रयास करने वाले आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मथानिया थाना अधिकारी गोविंद डोटासरा ने बताया कि एसबीआई बैंक शाखा प्रबंधक राकेश मीणा ने रिपोर्ट पेश की गई । गत 17 जनवरी की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा एटीएम में तोड फोड कर चोरी करने की कोशिश की गई है, जिस पर पुलिस ने मामले का अनुसंधान शुरू किया। पुुुलिस ने घटना की तारीख से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश शुरू की साथ ही मौके से फरार हुए अपराधियों के रूट पर जगह जगह मुख्य बाजारों व गावों के चौराहों पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को चैक करवाया गया। जिस पर घटना के फुटेज के आधार पर आरोपित पूनाराम उर्फ प्रदीप विश्नोई का नाम सामने आना पाया गया। आरोपित की पहचान होने के बाद मथानिया थाना अधिकारी गौतम डोटासरा और लोहावट थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर दबिश दी और आरोपी साडाधडा लोहावट निवासी पूनाराम विश्नोई पुत्र जोराराम विश्नोई व भेड़ भाखरी निवासी राजाराम पुत्र फगलूराम विश्नोई ईशरवाल जोधपुर को गिरफतार किया है । पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप जब्त की गई। बारदात में प्रयुक्त गैस कटर व अन्य सामग्री बरामदगी के प्रयास जारी है। बहन के कपड़े पहन पहुंचा था एटीएम लूटने: थाना अधिकारी गोविंद डोटासरा ने बताया कि आरोपित पूनाराम उर्फ प्रदीप पुलिस को गुमराह करने के लिये नए नए तरिके अपना कर वारदात करने का आदी है। बालरवा में भी एटीएम तोड़ कर रुपये चोरी करते समय पूनाराम उर्फ प्रदीप ने अपनी बहिन के कपड़े लेडीज सूट पहनकर घटना को अन्जाम दिया। आरोपित पूनाराम उर्फ प्रदीप के विरूद्ध अलग अलग थानों में दर्जन भर से भी अधिक चोरी लूट के मुकदमें हो रखे है। दोनों मुलजिमानों से पूछताछ जारी है। जिससे जोधपुर सहित नागौर , बीकानेर व अन्य जिलों में हुई अन्य कई चोपहिया वाहन चोरी की वारदातें खुलने की सम्भावना बनी है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in