attempt-to-kill-a-young-man-who-came-to-get-treatment-at-the-de-addiction-center-by-throwing-him-down-from-the-roof
attempt-to-kill-a-young-man-who-came-to-get-treatment-at-the-de-addiction-center-by-throwing-him-down-from-the-roof

नशा मुक्ति केंद्र में इलाज कराने आए युवक को छत से नीचे फेंक जान से मारने का प्रयास

जयपुर, 27 मई(हि.स.)। विश्वकर्मा थाना इलाके में नशा मुक्ति केंद्र में इलाज कराने आए एक युवक को छत से नीचे फेंक कर जान से मारने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पडताल में जुटी है। जांच अधिकारी एएसआई रामकरण ने बताया कि बढ़ारना स्थित नशा मुक्ति केंद्र में झोटवाडा निवासी साहिल नाम के एक युवक को नशे की लत छुड़ाने के लिए भर्ती करवाया गया था। 28 अप्रैल को युवक की मां को फोन कर सूचना दी गई कि उसके बेटे को चोट लगी है। इस पर जब साहिल की मां ने नशा मुक्ति केंद्र पहुंच कर देखा तो साहिल काफी डरा हुआ था और उसके साथ ही उसके शरीर पर चोट के निशान थे और पैर में फ्रैक्चर था। साहिल ने अपनी मां को बताया कि कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसे जान से मारने के लिए छत से नीचे फेंक दिया। जिस पर साहिल की मां ने नशा मुक्ति केंद्र के प्रशासन को इस बारे में अवगत करवाया और अपनी शिकायत दर्ज करवाई लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद साहिल की मां ने विश्वकर्मा थाने में शिकायत दर्ज करानी चाही लेकिन पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया। साहिल की मां अपनी शिकायत लेकर पुलिस उपायुक्त कार्यालय पश्चिम भी पहुंची, लेकिन वहां भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। अंत में शिकायत दर्ज कराने के लिए साहिल की मां ने कोर्ट से इस्तगासे जरीए विश्वकर्मा थाने में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in