ats-raises-two-suspects-in-connection-with-terrorist-organization
ats-raises-two-suspects-in-connection-with-terrorist-organization

आतंकी संगठन से संबंध के आरोप में दो संदिग्धों को एटीएस ने उठाया

-जैश-ए-मोहम्मद से संबंध होने के आरोप में मढौरा के दो भाइयों को जेल भेज चुकी है एनआईए छपरा, 23 फरवरी (हि.स.)। जिले के नगरा थाना क्षेत्र से दो संदिग्धों को एटीएस की टीम ने मंगलवार को हिरासत में लिया और पटना चली गयी, जिससे पूछताछ चल रही है। सूत्रों के अनुसार 14 फरवरी को दिल्ली को दहलाने की साजिश में शामिल आतंकवादियों से पूछताछ के बाद मिले सुराग के आधार पर बिहार एटीएस की टीम ने यह कार्रवाई की है।इस साजिश को राष्ट्रीय जांच दल (एनआईए) तथा जम्मू कश्मीर की पुलिस ने नाकाम किया था। इसके पहले 16 फरवरी को मढौरा थाना क्षेत्र के देव बहुआरा गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद महफूज अंसारी के पुत्र मोहम्मद जावेद अंसारी को गिरफ्तार किया गया था। इसके पहले जावेद अंसारी के भाई मोहम्मद मुस्ताक अंसारी को चंडीगढ़ से एनआईए के द्वारा गिरफ्तार किया गया था। एटीएस के द्वारा गिरफ्तार किए गए जावेद अंसारी को जम्मू कश्मीर पुलिस को सौंप दिया गया और जम्मू-कश्मीर पुलिस में मोहम्मद जावेद को जेल भेज चुकी है। मंगलवार को नगरा से दो संदिग्धों को एटीएस के द्वारा उठाए जाने की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि आतंकवादी संगठन जैश- ए - मोहम्मद से संबंध रखने वाले मोहम्मद जावेद तथा उसके भाई मोहम्मद मुश्ताक से पूछताछ के बाद दोनों को हिरासत में लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में एटीएस के द्वारा पूरी गोपनीयता बरती जा रही है। स्थानीय स्तर पर पुलिस प्रशासन के द्वारा इस मामले में किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in