ats-big-action-in-gaya

गया में एटीएस की बड़ी कारवाई

गया, 1 फरवरी (हि.स.)। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की बड़ी कारवाई सोमवार को गया में हुई है। एटीएस को सूचना थी कि गया शहर में पिछले कई दिनों से कई संदिग्ध एक होटल में ठहरे हुए हैं।जो फेक करेंसी, पासपोर्ट और हवाला के अवैध कारोबार से जुड़े हुए हैं। सूत्रों की मानें तो एडीजी, एटीएस रविन्द्रण शंकरण ने एक टीम गठित कर गया कारवाई के लिए भेजा। एटीएस और गया पुलिस ने गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुद्वारा रोड स्थित एक होटल में छापामारी की। संयुक्त कार्रवाई में छह संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इनमे दो उत्तर प्रदेश, गया के डुमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव का निवासी और तीन अन्य बिहार के विभिन्न जिलों के है। एटीएस को काफी संख्या में फेक करेंसी मिलने की सूचना है। एक बड़ा कंटेनर मिला है। जिसमें तार, बैटरी और अन्य उपकरण लगा हुआ है।एटीएस, पटना से बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया है। ताकि विस्फोटक को डिफ्यूज किया जा सके। एसएसपी आदित्य कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि एटीएस मुख्यालय के निर्देश पर गया पुलिस संयुक्त छापामारी में शामिल हुई। उन्होंने कहा कि इस संबध में एटीएस के उच्चाधिकारी कुछ बता पाएंगे। अपर महानिदेशक, एटीएस रविन्द्रण शंकरण ने पूछे जाने पर कहा कि फेक करेंसी, फेक पासपोर्ट,हवाला और आतंकी से जुड़े होने की बिंदु पर जांच की जा रही है। एडीजी, एटीएस रविन्द्रण शंकरण ने इस संबंध में कुछ विशेष बताने से इंकार कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in