महाराष्ट्र में एटीएम सहित कैश लूटकांड का लुटेरा यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा
महाराष्ट्र में एटीएम सहित कैश लूटकांड का लुटेरा यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा

महाराष्ट्र में एटीएम सहित कैश लूटकांड का लुटेरा यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा

लखनऊ, 11 जून (हि.स.)। महाराष्ट्र से एटीएम सहित 17.96 लाख रुपये की लूट का फरार शातिर अपराधी को यूपी एसटीएफ ने कैसरबाग बस स्टेशन से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त लखनऊ के रास्ते से नेपाल भागने की फिराक में था। तलाशी के दौरान उसके पास से लूट की 55 हजार रुपये बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम नेपाल के कैलाली जनपद अतरिया वार्ड नंबर छह गोदावरी निवासी भीम जोरा बताया है। उसने यह भी बताया कि सात जून की रात उसने अपने साथी अतुल व अन्य सात साथियों के साथ महाराष्ट्र दहिसर स्थित एक एटीएम के अन्दर घुसकर साबड़ (लोहे की रॉड)से एटीएम मशीन उखाड़ कर मारुति वैन में लाद कर वहां से फरार हो गये। एक अज्ञात स्थान पर पहुंचकर एटीएम मशीन को तोड़ा और उसमें रखे 500 रुपये के 17.96.200 रुपये के नोटों को निकाल लिया। इसके बाद एटीएम को वहीं फेंका और रकम को आपस में बांट लिया। मेरे हिस्से में 85 हजार रुपये मिले थे। जिससे 14 हजार रुपये का एक मोबाइल और 55 हजार रुपये बचे हैं। शेष पैसे खर्च हो गये हैं। घटना के समय पहनी हुई लाल टी-शर्ट सफेद कैप भी मैंने वहीं फेंक दिया, जहां मशीन फेंकी गयी थी। गिरफ्तार अभियुक्त भीम जोरा को थाना कोतवाली कैसरबाग में दाखिल कर अग्रिम यात्रा रिमाण्ड की कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in