atm-busting-gang-in-chapra-busted-three-criminals-arrested
atm-busting-gang-in-chapra-busted-three-criminals-arrested

छपरा में एटीएम की हेराफेरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन अपराधी गिरफ्तार

छपरा, 03 अप्रैल (हि.स.) । एटीएम की हेराफेरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने शनिवार को भंडाफोड़ करने तथा इस मामले में तीन अपराधियों को अवैध हथियार तथा विभिन्न बैंकों के नौ एटीएम कार्ड व दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जलालपुर थाना क्षेत्र के जीएस बांगरा स्थित निरंजन सिंह के घर पर कुछ अपराधी जमे हुए हैं तथा अपराध की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आलोक में जलालपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने छापेमारी की और छापेमारी के दौरान तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक खोखा, नौ एटीएम कार्ड तथा दो मोबाइल बरामद किया। उन्होंने बताया कि पूछताछ तथा जांच में पता चला कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों में नागेंद्र सिंह के पुत्र सुबोध कुमार सिंह, टियांई सिंह के पुत्र निरंजन सिंह तथा महेश साह के पुत्र सुजीत कुमार हैं। उन्होंने बताया कि सुबोध कुमार सिंह को हत्या के मामले में पहले भी पुलिस जेल भेज चुकी है। दो अन्य अपराधियों के अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। बरामद मोबाइल का कॉल डिटेल्स खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने हाल के दिनों में विभिन्न स्थानों पर एटीएम काउंटर पर हुई हेरा फेरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। बरामद एटीएम कार्ड के वास्तविक मालिकों का भी पता लगाया जा रहा है। तीनों अपराधियों के खिलाफ जलालपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है और जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम में सहायक पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार, सिपाही रूपेश कुमार सिंह, नसरुद्दीन अंसारी, सुशील पासवान, अरुण कुमार ओझा तथा दिनेश कुमार झा आदि शामिल थे। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने पूछताछ में इस गिरोह से जुड़े कई अन्य अपराधियों के बारे में जानकारी दी है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि मोबाइल के कॉल डिटेल से इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों का भी पता चलने की उम्मीद है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in