assistant-registrar-of-iit-kanpur-commits-suicide
assistant-registrar-of-iit-kanpur-commits-suicide

आईआईटी-कानपुर के सहायक रजिस्ट्रार ने की आत्महत्या

कानपुर (उत्तर प्रदेश), 12 मई (आईएएनएस)। आईआईटी-कानपुर में सहायक रजिस्ट्रार सुरजीत कुमार दास ने यहां अपने सरकारी आवास पर आत्महत्या कर ली। दास कथित तौर पर अवसाद (डिप्रेशन) में थे। उनके परिवार ने कहा कि उनका छोटा बेटा, जो अभी डेढ़ साल का है, वह कोविड पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद सुरजीत का अवसाद गहरा गया था। कल्याणपुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर वीर सिंह ने कहा, शुरुआती जांच के अनुसार, मृतक सुरजीत कुमार दास अवसादग्रस्त अवस्था में थे और उनका दिल्ली में एक डॉक्टर के पास इलाज चल रहा था। पुलिस ने कहा कि दास को मंगलवार शाम उनके आवास पर छत के पंखे से लटका पाया गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर सिंह ने कहा, सुरजीत असम के मूल निवासी थे और अपनी पत्नी बुलबुल, सास और दो बेटों के साथ रहते थे। उनका बड़ा बेटा आठ साल का है, जबकि छोटा डेढ़ साल का है। उनका 2011 से ही अवसाद का इलाज चल रहा था। --आईएएनएस एकेके/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in