assistant-police-sub-inspector-arrested-taking-bribe-of-twenty-thousand-rupees
assistant-police-sub-inspector-arrested-taking-bribe-of-twenty-thousand-rupees

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर,19 अप्रैल(हि.स.) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) कोटा टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए कोटा जिले के भीमगंजमण्डी थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चन्द्रशील कुमार ने बताया कि परिवादी ने एसीबी कार्यालय में शिकायम दर्ज करवाई थी कि उसके परिजनों के विरूद्ध दर्ज मुकदमे में गिरफ्तारी की एवज में पुलिस थाना भीमगंजमण्डी, जिला कोटा का सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सुगम कुमार द्वारा 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। इस पर शिकायत का सत्यापन कर सोमवार को ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सुगम कुमार हाल सहायक पुलिस उपनिरीक्षक पुलिस थाना भीमगंजमण्डी, जिला कोटा शहर को परिवादी से 20 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in