assistant-police-sub-inspector-and-broker-arrested-taking-bribe-of-one-lakh-rupees
assistant-police-sub-inspector-and-broker-arrested-taking-bribe-of-one-lakh-rupees

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक और दलाल एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर,18 फरवरी (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जयपुर एसआई.डब्ल्यू इकाई ने गुरुवार को को कार्रवाई करते हुए शहर के विधाधरनगर थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। यह रिश्वत दर्ज मामले में परिवादी का नाम हटाने की एवज में एक दलाल के मार्फत ली जा रही थी। एसीबी ने दलाल को भी दयाल को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपितों के घर और अन्य ठिकानों पर तलाशी चल रही है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक बी.एल.सोनी ने बताया कि रिश्वत लेने के मामले में विद्याधर नगर थाने में तैनात सहायक पुलिस उपनिरीक्षक(एएसआई) राधेश्याम यादव निवासी मुंडावर अलवर और दलाल मधुसूदन शर्मा निवासी बैंक कॉलोनी मुरलीपुरा को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में परिवादी ने जयपुर एसीबी कार्यालय में शिकायत दी कि उसके खिलाफ विद्याधर नगर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। जिसकी जांच सहायक उपनिरीक्षक राधेश्याम यादव कर रहे हैं। मामले में उसका नाम हटाने के एवज में दलाल मधुसूदन के मार्फत सहायक पुलिस उपनिरीक्षक राधेश्याम द्वारा पांच लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है। इस पर घूस देने का दबाव बनाने से परेशान होकर परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी। एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने सत्यापन के बाद ट्रेप का आयोजन कर गुरुवार दोपहर रिश्वत के एक लाख रुपए लेकर परिवादी को भेजा गया। दलाल मधुसूदन के मार्फत रिश्वत की रकम लेते एएसआई राधेश्याम यादव को एसीबी टीम ने धर-दबोचा। एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मामले दर्ज कर जांच पडताल की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in