asked-for-money-by-insisting-on-not-sending-in-laws-damage-done-by-setting-fire-at-two-places
asked-for-money-by-insisting-on-not-sending-in-laws-damage-done-by-setting-fire-at-two-places

ससुराल नहीं भेजने की बात पर अड़ीबाजी कर मांगे रुपए, दो जगह आग लगाकर किया नुकसान

राजगढ़,30 जून (हि.स.)। कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम भियापुरा और लहरचा में विवाहिताओं को ससुराल नहीं भेजने की बात पर अड़ीबाजी कर दस लाख रुपए की मांग की। रुपये नहीं देने पर आग लगाकर नुकसान करने के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने दोनों मामले में आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार ग्राम भियापुरा निवासी कन्हैयालाल (45) पुत्र बक्सुलाल तंवर ने बताया कि बेटी कैलाशीबाई को ससुराल नहीं भेजने की बात पर रमेश पुत्र बाबूलाल तंवर, उसके भाई दरियाव, इन्दराज और पिता बाबूलाल तंवर निवासी कोयला के द्वारा अड़ीबाजी करते हुए दस लाख की मांग की गई। रुपये नहीं देने पर उन्होंने आग लगाकर नुकसान कर दिया। वहीं ग्राम लहरचा निवासी धापूबाई (30) पत्नी रमेश तंवर ने बताया कि बेटी मांगीबाई को ससुराल नहीं भेजने की बात पर देवसिंह पुत्र चंदाजी तंवर, उसके भाई रामचरण और मोहन तंवर निवासी छोटी मुरैली थाना चाचैड़ा के द्वारा अड़ीबाजी कर दस लाख की मांग की गई। रुपये नहीं देने पर आग लगाकर नुकसान कर दिया। पुलिस ने दोनों मामले में आरोपितों के खिलाफ धारा 384, 435, 427 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की है। हिन्दुस्थान समाचार। मनोज पाठक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in