ASI trap taking five thousand bribes
ASI trap taking five thousand bribes

पांच हजार रिश्वत लेते एएसआई ट्रैप

जयपुर,15 जनवरी ( हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) राजसमन्द ने कार्रवाई करते हुए डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई ) को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के घर और अन्य ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने बताया कि डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाने पुलिस सहायक उपनिरीक्षक प्रताप सिंह (56) को परिवादी के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट के दर्ज मामले में एफआर लगाने की एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में फिरोजाबाद उत्तरप्रदेश हाल डूंगरपुर निवासी क्षितिज जैन ने एसीबी कार्यालय राजसमंद में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके खिलाफ दर्ज मामले में कोतवाली जिला डूंगरपुर थाने के पुलिस सहायक उपनिरीक्षक प्रताप सिंह एफआर लगाने के एवज में 22 हजार रुपये मांग रहा है। इस पर एसीबी नेे शिकायत का सत्यापन कर ट्रैप करते हुए शुक्रवार को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते पकडा। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in