श्याम नगर थाने का एएसआई दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

श्याम नगर थाने का एएसआई दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 28 जुलाई(हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एसआईयू टीम ने मंगलवार को श्याम नगर थाने में तैनात सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों की टीम आरोपित से पूछताछ कर रही है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि थाने में तैनात एएसआई लक्ष्मीनारायण को दस हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार लक्ष्मी नारायण पिछले करीब दो वर्ष से श्याम नगर थाने में एएसआई के पद पर तैनात है। परिवादी ने पिछले दिनों भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय में शिकायत दी कि उसके खिलाफ श्याम नगर थाने में एक मुकदमा दर्ज है। दर्ज मुकदमे को कमजोर करने के एवज में एएसआई लक्ष्मीनारायण की ओर से 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है। ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन करवाया, जिसमें रिश्वत के 5 हजार रुपये एएसआई लक्ष्मीनारायण की ओर से लिए गए। जिसे बाद सोमवार को बाकी के 10 हजार रुपये परिवादी से देना तय हुआ था। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय की एसआईयू टीम ने ट्रेप का आयोजन किया। सोमवार दोपहर को रिश्वत के 10 हजार रुपये लेकर परिवादी थाने पहुंचा। मौजूद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने एएसआई लक्ष्मीनारायण को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in