asi-and-constable-suspended-for-colluding-with-smugglers

तस्करों से सांठगांठ के आरोप में एएसआई व कांस्टेबल निलंबित

बाड़मेर, 08 फरवरी (हि. स.)। तस्करों से सांठगांठ के आरोप में बाड़मेर जिले के सेड़वा थाने के एएसआई और एक कांस्टेबल को पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने निलंबित कर दिया है। मामले की जांच बाड़मेर एएसपी को सौंपी गई हैं। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के अनुसार सेड़वा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में हुड़दंग करने के आरोप में पुलिस दो बदमाशों को थाने लाई थी, जिनका आपराधिक रिकॉर्ड पहले से था। ग्रामीणों ने उन बदमाशों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाना चाहा, लेकिन उस समय थाने के ड्यूटी ऑफिसर एएसआई और एक कांस्टेबल ने मामला दर्ज नहीं किया। आरोपितों के पास एक फॉच्र्यूनर गाड़ी थी, जिनके इंजन के नंबरों को मिटाया गया थे। प्रथम दृष्टया यह चोरी की गाड़ी लग रही थी, लेकिन उसे एमवी एक्ट के तहत जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच सीओ चौहटन से करवाई गई, जिसमें थाने के एएसआई अचलाराम और कांस्टेबल जोगेंद्र सिंह दोषी पाए गए। उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया गया है। मामले की जांच बाड़मेर एएसपी को सौंपी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in