ashtadhatu-statue-of-mahatma-buddha-recovered-in-border-area-two-smugglers-arrested
ashtadhatu-statue-of-mahatma-buddha-recovered-in-border-area-two-smugglers-arrested

सीमा इलाका मे महात्मा बुद्ध के अष्टधातु की मूर्ति बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

बेतिया, 12 जून (हि.स.)। भारत-नेपाल सीमा इलाका मे आज सुबह करीब 10 बजे गौनाहा रेलवे स्टेशन के पूरब सरेह में पुलिया के समीप महात्मा बुद्ध की अष्टधातु के प्रतिमा के साथ दो तस्करों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार मूर्ति तस्कर मटियरिया थाना क्षेत्र के धुमली परसा गांव निवासी रामायण दिसवा व केदार महतो बताये जाते है। दोनों तस्करों को पुलिस हिरासत में रखा गया है।महात्मा बुध की कीमती मूर्ति को जप्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि जिला के आला अधिकारी इस घटना की प्रेस विज्ञप्ति जिलासे ही देंगे। इसीलिए कुछ भी नहीं बताया जा रहा है। गौनाहा पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर महात्मा बुद्ध की प्रतिमा सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। कतिपय लोग बताते हैं कि महात्मा बुद्ध के अष्टधातु की बनी कीमती मूर्ति को ये तस्कर नेपाल ले जा रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमानुल हक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in