ashokpuri-firm-gets-rid-of-the-prized-land-for-the-second-consecutive-day-by-the-district-administration
ashokpuri-firm-gets-rid-of-the-prized-land-for-the-second-consecutive-day-by-the-district-administration

अशोकपुरी फर्म पर लगातार दूसरे दिन भी बेशकीमती जमीन को जिला प्रशासन ने कराया कब्जा मुक्ति

औरैया, 05 फरवरी (हि.स.)। जनपद के बिधूना कोतवाली इलाके में अशोक पुरी फार्म के नाम से बेशकीमती जमीन को लगातार दूसरे दिन भी जेसीबी और ट्रैक्टर ओं की मदद से प्रशासन की देखरेख में शुक्रवार को खाली कराई गई तथा मेड़बंदी भी की गई डेढ़ करोड़ कीमत की जमीन को खड़ी फसल नष्ट कर दी गयी है । 500 एकड़ से अधिक भूमि को उपजिलाधिकारीबिधूना न्यायालय द्वारा 6 माह पूर्व खारिज कर राज्य सरकार में दर्ज किए जाने के बाद तहसील प्रशासन ने दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा के बीच गुआरी पंचायत के अंतर्गत 119 एकड़ भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करा कर अपने कब्जे में ले लिया। भूमि पर कब्जेदार प्रशासन से दो माह के बाद स्वंय भूमि खाली करने की थी परन्तु जिला प्रशासन के सामने किसानों की एक भी न चली थी। लेकिन प्रशासन अपने कार्य पर अडिग रहा उप जिलाधिकारी राशिद अली खान ने कहा कि कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना के लिये 50 एकड़ एंव अटल विघालय की स्थापना के लिए भूमि की मांग की गई है। जिसके लिए भूमि को खाली कराया जा रहा है इस मोके पर तहसीलदार गौतम सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह कानूनगो अशोक कठेरिया लेखपाल प्रशांत यादव आरके बब्लेश कुमार कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह राठौर, चौकी प्रभारी मनीष यादव नरेंद्र सिंह आदि के अलावा पुलिस एंव राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी में ट्रैक्टरों जेसीबी आदि से फसल जुतवाकर भूमि को कब्जे में ले लिया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in