अशोकनगर पुलिस ने 10 किलो नकली चांदी की सिल्लियों के साथ 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया

ashoknagar-police-arrested-5-miscreants-with-10-kg-fake-silver-ingots
ashoknagar-police-arrested-5-miscreants-with-10-kg-fake-silver-ingots

आरोपित उत्तरप्रदेश के कई शहरों में ठगी कर दे चुके हैं वारदात को अंजाम अशोकनगर, 25 जून (हि.स.)। सिटी कोतवाली पुलिस ने अन्तर्राजीय ठग गिरोह को गिरफ्तार कर 10 किलो नकली चांदी का सिल्लियों और चांदी के आभूषण सहित 50 हजार रुपये बरामद करने में बढ़ी सफलता मिली है। आरोपित बीते दिन पड़ोसी जिला गुना में भी ठगी कर चुके हैं । सिटी कोतवाली टीआई विवेक शर्मा ने शुक्रवार को खुलासा कर बताया कि गिरफ्तार किए गए 5 सदस्यीय उत्तरप्रदेश आगरा के निवासी अन्तर्राजीय ठग गिरोह के बदमाशों के कब्जे से 10 किलो नकली चांदी की सिल्लियों के और चांदी के आभूषण सहित 50 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। टीआई ने बताया कि आरोपित बीते दिनों गुना से वारदात कर यहां ठगी करने आए हुए थे। बताया गया कि शहर के ईसागढ़ रोड़ निवासी गोपाल पुत्र ओमप्रकाश शर्मा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि हृदेश कुमार वर्मा और आकाश अग्रवाल और उनके तीन अन्य साथियों के द्वारा सरकारी अस्पताल के वाहन पार्किंग स्थल पर अपने चार पहिया वाहन के साथ आरोपितों ने स्वयं को चांदी का थोक व्यापारी बताते हुए चांदी की सिल्लियां बेचने की बात की थी। आरोपितों द्वारा उक्त चांदी की सिल्लियां सौ फीसदी टंच असली होना बताया था। और 50 हजार रुपये किलो में खरीदने का सौदा तय हुआ था। बताया गया कि गोपाल शर्मा के द्वारा चांदी की सिल्लियों का वजन कराते हुए 2 किलो 840 ग्राम की कीमत 1 लाख 40 हजार आंकी गई। बताया गया कि गोपाल के द्वारा बदले में 50 हजार रुपये देते हुए बाकी के रुपये मंगाने का आश्वासन दिया गया। इस बीच गोपाल के द्वारा चांदी की सिल्ली को शहर के ज्वेलर्स की दुकान पर काट कर जांच कराई गई तो सिल्ली पर चांदी की परत चड़ी हुई पाई गई। इस पर गोपाल को ठगे होने का अहसास हुआ तो आरोपितों को फोन लगाया गया तो आरोपित लगातार फोन काटते रहे। गोपाल द्वारा स्वयं को ठगे जाने की रिपोर्ट पर से पुलिस ने आरोपितों को पकडऩे के लिए अपना जाल बिछाया। जिसमें 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 10 किलो नकली चांदी की सिल्लियों के साथ 59 जोड़ी चांदी की पायलों सहित 50 हजार रुपये बरामद किए गए। अन्तर्राजीय ठग गिरोह उत्तरप्रदेश के कई शहरों में कर चुके हैं ठगी: बताया गया कि गिरफ्तार किए गए ठग गिरोह के बदमाश उत्तरप्रदेश के लखनऊ, गौंडा, बहराईच सहित अन्य शहरों में भी ठगी की वारदातें करना कबूल किया हैं। पुलिस ने गोपाल शर्मा की रिपोर्ट पर से आरोपित हृदेश (59) पुत्र राधेश्याम वर्मा, देवेन्द्र (30) कल्याणदास जादौन आगरा, आकाश (29) पुत्र अशोक अग्रवाल आगरा, अतुल गुप्ता (38) पुत्र राजवीर आगरा, दिनेश (28) पुत्र कैलाशचंद्र जादौन आगरा जो कि चार पहिया वाहन होंडा एमेज उप्र 80 एफव्ही 4639 का चालक होना बताया है बरामद कर प्रकरण दर्ज किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in