arrested-with-three-weapons-in-bettiah

बेतिया मे तीन हथियार सहित गिरफ्तार

बेतिया , 29 जनवरी (हि.स.)। मनुआपुल पुलिस ने छापेमारी कर बाइक चोरी के मास्टरमाइंड सहित तीन बदमाशों को चोरी की बाइक व हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से चोरी की बाइक, पिस्तौल और चार कारतूस जब्त किया गया है। पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि छावनी के बजरंगी राम, कुमारबाग के सूरज बैठा व चनपटिया के सुधांशु राम को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार बजरंगी राम बाइक चोरी का मास्टरमाइंड है। इसका अपराधिक इतिहास रहा है। बाइक चोरी के मामले में वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक चोरी के मामले में बजरंगी कालीबाग से तीन बार, बानूछापर से एक बार और मझौलिया के एक लूट के मामले में भी जेल जा चुका है। पुलिस बजरंगी के गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि मान रही है। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बजरंगी अपने सर्दीगो के साथ छावनी रेलवे ढाला के समीप किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से आया है। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने गुरुवार की रात वहां छापेमारी कर तीनों को धर दबोचा। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से पिस्तौल व चार कारतूस भी बरामद हुआ। पुलिस उनकी बाइक भी जब्त कर ली, जो चोरी की बताई जा रही है। हिंदुस्थान समाचार / अमानुल हक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in