arrested-superintendent-engineer-arrested-taking-bribe-departmental-action-will-be-taken
arrested-superintendent-engineer-arrested-taking-bribe-departmental-action-will-be-taken

रिश्वत लेते गिरफ्तार अधीक्षण अभियंता निलंबित, चलेगी विभागीय कार्रवाई

छपरा, 17 मार्च (हि.स.)।भवन निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता रंजन कुमार प्रसाद को रिश्वत लेते हुए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है तथा उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है। भवन निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता रंजन कुमार प्रसाद को एक लाख 30 हज़ार रुपये रिश्वत लेते हुए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने 13 मार्च को छपरा में उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया था। उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार में संलिप्त रहने के आरोप में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा अधीक्षण अभियंता की गिरफ्तारी के पश्चात उनके पटना स्थित आवास पर छापेमारी कर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने 10 लाख रुपये नगद तथा लाखों रुपये मूल्य के सोना चांदी के आभूषण बरामद किया। अधीक्षण अभियंता को भ्रष्टाचार में संलिप्त रहने के कारण गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की सूचना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के द्वारा भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव समेत विभाग के संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की रिपोर्ट के आलोक में सरकार ने तत्काल प्रभाव से अधीक्षण अभियंता को निलंबित करने तथा विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है।भवन निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता के द्वारा सेल्स टैक्स विभाग के सरकारी भवन के नवीनीकरण के प्राक्कलन को स्वीकृति प्रदान करने के लिए तीन लाख रुपये की रिश्वत की मांग ठेकेदार से की गई थी। ठेकेदार ने इसकी शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से की थी, जिसके बाद निगरानी की टीम ने छापेमारी कर रिश्वत लेते हुए उन्हें निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया था। हिन्दुस्थान समाचार/गुड्डू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in