arrested-for-wearing-a-police-uniform-in-the-name-of-getting-a-job
arrested-for-wearing-a-police-uniform-in-the-name-of-getting-a-job

पुलिस की वर्दी पहन कर नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये हडपने वाला गिरफ्तार

जयपुर,04 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस की वर्दी पहन और फर्जी आई कार्ड से रौब दिखाकर विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये हड़पने वाले एक शातिर ठग को गलता गेट थाना पुलिस ने बेनकाब करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को रविवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। जांच-अधिकारी एएसआई मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपित हरजीत सिंह (29) निवासी ऋषि गालब नगर को गिरफ्तार किया है। जोकि मुकदमा दर्ज होने के बाद जयसिंहपुरा खोर स्थित अपने भाई के मकान में जाकर छिप गया था। आरोपित के कब्जे से पुलिस की वर्दी, फर्जी आईडी कार्ड सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि गांव भानीपुरा शाहपुरा निवासी भूपेंद्र जोशी साल 2012 में इलाके स्थित ऋषि गालब नगर में किराए से रहकर पढ़ाई करता है। थोड़ी ही दूरी स्थित एक मकान में आरोपित हरजीत भी किराए से रहता था। हरजीत पुलिस की वर्दी-जूते पहन और फर्जी आईडी कार्ड के जरिए लोगों को अपने विश्वास में लेकर विभाग में उच्चाधिकारियों से अच्छी सांठ-गांठ होना बताता था। भूपेंद्र भी आरोपित के झांसे में आ गया। आरोपित ने उसे पुलिस विभाग में लेखाकर्मी की नौकरी का झांसा देकर तीन लाख रुपये में सौदा तय किया। भूपेंद्र ने मार्च 2020 में आरोपी को तीन लाख रूपए दे दिए। इसके बाद भी आरोपित ने उसकी नौकरी नहीं लगवाई तो कुछ दिन पहले भूपेंद्र ने थाने में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, जिसकी भनक लगते ही आरोपित जयसिंहपुरा खोर स्थित अपने भाई के मकान में छिप गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in