arrangement-of-selling-fire-extinguishers-instead-of-oxygen-cylinders-to-needy-people-arrested
arrangement-of-selling-fire-extinguishers-instead-of-oxygen-cylinders-to-needy-people-arrested

जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन सिलिंडर की जगह अग्निशामक यंत्र बेचने वाले गिरफ्तार

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना महामारी के बीच अब लोगों की सांसों से सौदा करने वाले ठग भी सक्रिय हो गए हैं। द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ ने उत्तम नगर थाना पुलिस के साथ मिलकर एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन सिलिंडर की जगह अग्निशामक यंत्र (आग बुझाने वाला सिलिंडर) बेच रहे थे। पुलिस ने इस संबंध में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान विकासपुरी निवासी आशुतोष उर्फ आशु (19) और आयुष (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के पास से पांच अग्निशामक यंत्र बरामद किए हैं। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन लोगों ने कितने लोगों को अग्निशामक यंत्र बेचे। द्वारका जिले के डीसीपी संतोष मीणा ने बताया कि उत्तम नगर थाने में शीषराम पार्क, बिंदापुर निवासी मंहिला गीता अरोड़ा ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि उसके परिवार का एक सदस्य कोरोना पीड़ित है। उनको अस्पताल में जगह नहीं मिली। ऑक्सीजन लेवल कम होने लगा तो फौरन सिलिंडर की तलाश शुरू हुई। किसी ने आरोपितों का नंबर दिया। सिलिंडर की मोटी रकम में बात तय हो गई। आरोपितों ने रुपये लेने के बाद गीता को अग्निशामक सिलिंडर थमाया और फरार हो गए। बाद में गीता को ठगी का पता चला। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। सीडीआर और मुखबिरों से मिली सूचना के बाद पुलिस ने गुरुवार को दोनों आरोपितों को विकासपुरी इलाके से दबोच लिया। इनके पास से चार अग्निशामक यंत्र बरामद हुए। आरोपितों ने बताया कि लोगों को ऑक्सीजन सिलिंडर की इस कदर जरूरत है कि वह ऑक्सीजन सिलिंडर और अग्निशामक यंत्रों में फर्क भी नहीं कर पा रहे हैं। इसका फायदा उठाकर इन लोगों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपित कितने दिनों से यह ठगी का धंधा कर रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in