arena-council-may-appoint-retired-high-court-judges-to-investigate-mahant39s-death
arena-council-may-appoint-retired-high-court-judges-to-investigate-mahant39s-death

महंत की मौत की जांच के लिए अखाड़ा परिषद रिटायर्ड हाईकोर्ट के जजों का पैनल कर सकती है नियुक्त

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), 30 सितम्बर (आईएएनएस)। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (एबीएपी) के महासचिव महंत हरि गिरि ने कहा है कि अखाड़ा परिषद महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच के लिए उच्च न्यायालय के पांच सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को मिलाकर एक अलग जांच पैनल नियुक्त कर सकती है। महंत ने कहा कि यह मुद्दा सीधे तौर पर सभी वरिष्ठ संतों की सुरक्षा से जुड़ा है। जूना अखाड़े के मुख्य संरक्षक महंत हरि गिरि ने दोहराया कि महंत नरेंद्र गिरि की मौत आत्महत्या से नहीं हुई थी। गिरि ने कहा, सीबीआई जांच का नतीजा जो भी हो, मैं यह मानने को तैयार नहीं हूं कि महंत नरेंद्र गिरि, जो 30 साल से अधिक समय से मेरे करीबी सहयोगी रहे हैं, आत्महत्या कर सकते हैं। कोई कैसे पचा सकता है कि इतनी क्षमता का एक व्यक्ति ऐसा कदम उठा सकता है? इस वजह से, हमें लगता है कि कहानी के लिए और भी बहुत कुछ है जिसके लिए एक गहरी जांच की आवश्यक है। अतीत में, चार संतों की रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो चुकी है और नरेंद्र गिरि को छोड़कर, कोई जांच नहीं हुई है। क्या हुआ, यह जानने में किसी की दिलचस्पी नहीं है। निरंजनी अखाड़े के बलबीर गिरि को नरेंद्र गिरि का उत्तराधिकारी बनाए जाने के मुद्दे पर हरि गिरि ने इसे एक अखाड़े का अंदरूनी मामला बताया। उन्होंने कहा, यह हमारी प्रथा है कि एक अखाड़ा दूसरे अखाड़े के फैसलों में हस्तक्षेप नहीं करते हैं। भले ही उनके (नरेंद्र गिरि के) शिष्य को बाघंबरी मठ का मुखिया बनाया जा रहा है, लेकिन निरंजनी अखाड़े में मौत के पीछे की सच्चाई का पता लगाना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। --आईएएनएस एसकेके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in