सहारनपुर से शिमला पहुंचे सेब कारोबारी ने किया एकांतवास का उल्लंघन, एफआईआर दर्ज

सहारनपुर से शिमला पहुंचे सेब कारोबारी ने किया एकांतवास का उल्लंघन, एफआईआर दर्ज

शिमला, 01 जुलाई (हि.स.)। सहारनपुर से आए सेब कारोबारी पर एकांतवास का उल्लंघन करने पर केस दर्ज किया गया है। कारोबारी ने शिमला जिला के कोटखाई का पास बनाया था। लेकिन वह वहां एकांतवास में ना जाकर शिमला पहुंच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने कारोबारी पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के अनुसार सेब कारोबारी 23 जून को सहरानपुर से कोटखाई आया था। कारोबारी को सेब की खरीद के लिए प्रशासन द्वारा पास जारी किया गया था। हालांकि बाहरी राज्य से आने पर इस कारोबारी को क्वांटीन होना जरूरी थी, लेकिन यह दो दिन पहले शिमला पहुंच गया। बताया जा रहा है कि कारोबारी का लालबाग में क्वार्टर है, वह वहां आया था। नियमानुसार उसको कोटखाई में ही एकांतवास होना था, क्योंकि वहां का उसने पास बनाया था। लेकिन वह शिमला पहुंच गया। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस और प्रशासन को दी। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर गई और इसको एकांतवास कर दिया। पुलिस ने कारोबारी पर एकांतवास के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर आईपीसी की धारा 188,269 व 270 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in