anti-corruption-officials-search-aiadmk-leader39s-premises
anti-corruption-officials-search-aiadmk-leader39s-premises

भ्रष्टाचार विरोधी अधिकारियों ने अन्नाद्रमुक नेता के परिसरों की तलाशी ली

चेन्नई, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (डीवीएसी) के अधिकारियों ने शुक्रवार को तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी के करीबी माने जाने वाले लोगों के आवासों और व्यावसायिक परिसरों में तलाशी अभियान चलाया। अधिकारियों के अनुसार, डीवीएसी के अधिकारी तमिलनाडु स्टेट एपेक्स कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष आर. एलंगोवन के आवास और उनके व्यावसायिक परिसर में तलाशी अभियान चला रहे थे। इलांगोवन अन्नाद्रमुक में भी एक पद पर हैं और उन्हें अन्नाद्रमुक के संयुक्त समन्वयक पलानीस्वामी का करीबी बताया जाता है। डीवीएसी ने एलंगोवन और उनके बेटे ई. प्रवीण कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। सलेम, चेन्नई, करूर और नमक्कल में कई जगहों पर तलाशी ली जा रही है। --आईएएनएस एमएसबी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in