मुख्तार अंसारी गिरोह के अंकुर राय पर एन्टी भूमाफिया के तहत कार्रवाई

मुख्तार अंसारी गिरोह के अंकुर राय पर एन्टी भूमाफिया के तहत कार्रवाई

मऊ, 18 जुलाई (हि.स.) मुख्तार अंसारी गिरोह आईएस-191 के सहयोगी व हत्यारा गैंग डी-60 के सरगना, जनपद के चिन्हित भू-माफिया अंकुर राय के विरूद्ध जिलाधिकारी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया। कोपागंज थाने की पुलिस द्वारा सहरोज गांव निवासी भू-माफिया अंकुर राय के विरूद्ध लेखपाल चकरा के रिपोर्ट पर सार्वजनिक संपति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अंकुर राय जनपद का चिन्हित भू-माफिया व मुख्तार अंसारी गिरोह आईएस-191 का सहयोगी व हत्यारा गैंग डी-90 का सरगना है। वर्तमान में जिला कारागार में बंद है। जिलाधिकारी के आदेश पर लेखपाल चकरा द्वारा थाने में रिपोर्ट दी गयी कि ग्राम चकरा में सरकारी भूमि पर अंकुर राय का कब्जा है। जिसके बाद थाने में केस दर्ज किया गया। जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सरकारी भूमि पर कब्जा करने के मामलें में एन्टी भू-माफिया के तहत चिन्हित कर अंकुर राय के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। उसके द्वारा अवैध तरीके से भूमि को कब्जा कर जिम संचालित किया जा रहा है। हिस्ट्रीशीटर अंकुर राय व उसके गैंग के अन्य साथियों द्वारा छह मई को सहरोज गांव में ग्राम प्रधान पूनम राय व उनके देवर योगेश राय व उसके परिवार पर जानलेवा हमला किया गया था। इसके अलावा हिस्ट्रीशीटर अंकुर राय व उसके सहयोगी मनीष राय द्वारा 2010 में विधायक कपिल देव यादव हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त रहा है। जनपद पुलिस द्वारा उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। उसके खिलाफ अभी तक कुल 10 मुकदमें दर्ज हैं। हिन्दुस्थान समाचार/वेद/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in