an-accused-arrested-for-firing-supremacy
an-accused-arrested-for-firing-supremacy

वर्चस्व कायम करने को तमंचे से फायरिंग करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

- पुलिस ने सेवन क्रिमिनल एक्ट सहित अन्य धाराओं में दर्ज किया था मुकदमा, अन्य आरोपियों की तलाश जारी कानपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। काकादेव थाना क्षेत्र में पैसों के लेनदेन में एक हफ्ते पूर्व दो पक्षों में विवाद हुआ था। विवाद के बाद एक पक्ष ने इलाके में वर्चस्व व दहशत फैलाने के लिए तमंचे से हवाई की। मामले में दूसरे पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने जांच की और रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फरार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं। अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) पश्चिम अभिषेक अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि, बीती चार अप्रैल को काकादेव क्षेत्र अंतर्गत दो पक्षों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। इसमें एक पक्ष से हवाई फायरिंग की थी। इस हवाई फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई थी। मामले में दूसरे पक्ष ने लिखित नामजद तहरीर दी थी। मुकदमा दर्ज करते हुए थानेदार कुंज बिहारी मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था। एडीसीपी पश्चिम ने बताया कि जांच में सीसीटीवी फुटैज में भी आरोपी शीतल गुप्ता द्वारा फायरिंग किए जाने की तस्वीरें मिली। पुलिस ने तस्वीरों सहित अन्य साक्ष्यों को जुटाते हुए फरार आरोपी शीतल को दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद कर लिया। एडीसीपी पश्चिम ने बताया कि शीतल गुप्ता और अन्य आरोपियों पर बलवा, मारपीट, जान से मारने का प्रयास और 7-क्रिमिनल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। इसके अलावा अन्य फरार आरोपी फरार हैं उनकी गिरफ्तारी के भी प्रयास जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in