अमुल्यो कर्मकार ने कि थी हत्या ,भाजपा नेता सह अधिवक्ता प्रकाश यादव की हत्या का हुआ खुलासा।
अमुल्यो कर्मकार ने कि थी हत्या ,भाजपा नेता सह अधिवक्ता प्रकाश यादव की हत्या का हुआ खुलासा।

अमुल्यो कर्मकार ने कि थी हत्या ,भाजपा नेता सह अधिवक्ता प्रकाश यादव की हत्या का हुआ खुलासा।

जमशेदपुर, 23 जुलाई (हि.स.) बीते मंगलवार की रात बिरसा नगर थाना क्षेत्र के हरिमंदिर के पास हुए भाजपा नेता सह अधिवक्ता प्रकाश यादव की हत्या का पुलिस ने गुरूवार को खुलासा कर दिया । इस मामले में आरोपी भारतीय जन मोर्चा के बिरसा नगर के संयोजक अमुल्यो कर्मकार सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध प्रेस वार्ता कर एस एस पी ने पूरे मामले की जानकारी दी। एस एस पी तमिल वाणन ने बताया कि अधिवक्ता प्रकाश कुमार के हत्याकांड का जल्द खुलासा हो उसे लेकर सिटी एस पी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था । टीम ने सफलापूर्वक कार्य करते हुए इस मामले का नामजद अभियुक्त अमुल्यो कर्मकार, राम रवि दास उर्फ छोटकु और विश्वनाथ उर्फ जीतू को गिरफ्तार किया। हत्या में उपयोग किया गया हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने हत्या की बात कबूल कर ली है । इन लोगों ने बताया कि निजी दुश्मनी के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। प्रकाश यादव हत्याकांड का खुलासा करने पर भाजपा ने दी जिला प्रशासन को बधाई। भाजपा नेता सह शहर के युवा अधिवक्ता प्रकाश यादव के हत्याकांड का उद्भेदन होने पर भाजपा जमशेदपुर महानगर ने जिला प्रशासन को बधाई दी है। गुरुवार शाम वरीय आरक्षी अधीक्षक द्वारा संवाददाता सम्मलेन कर घटना में संलिप्त दोषियों को पकड़ने के साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार, अभियुक्त द्वारा पहने गए वस्त्र एवं नकद राशि बरामद करने पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने संतोष जाहिर करते हुए जिला प्रशासन को बधाई दी है। महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने प्रेस.विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिला प्रशासन की त्वरित करवाई ने घटना में संल्पित अपराधियों को सलाखों के पीछे खड़ा कर दिया। घटना के उद्भेदन करने पर जांच टीम में शामिल जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारीगण बधाई के पात्र हैं। हत्या का खूलासा करने के लिए सरयू राय ने पुलिस को दी बधाई विधायक सरयू राय ने बिरसा नगर वकील हत्या कांड का सफल खुलासा रिकार्ड समय में करने के लिये जमशेदपुर पुलिस को बधाई दी है और कहा है कि पुलिस ने जाँच में हत्या की गुत्थियाँ सुलझा दी है। जाँच टीम ने दबाव से मुक्त होकर निष्पक्ष जांच की है। किसी भी व्यक्ति या व्यक्ति समूह अथवा संगठन का संबंध ग़ैरक़ानूनी गतिविधियों से रहेगा उससे मेरी कोई भी सहानुभूति नहीं रहेगी, यह मैं पहले भी कई बार सार्वजनिक मंच से कह चुका हूँ। हमारा यही संकल्प आगे भी रहेगा। पुलिस द्वारा तत्परता से की गई जाँच ने भ्रम से पर्दा हटा दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/रवि /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in