Amritsar Custom seized gold worth more than Rs 3.5 lakh, two arrested

अमृतसर कस्टम ने जब्त किया साढ़े 36 लाख से ज्यादा का सोना, दो गिरफ्तार

नई दिल्ली, 05 जनवरी (हि.स.)। अमृतसर कस्टम विभाग की टीम ने दुबई से आए दो यात्रियों को सोने की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनके पास से कस्टम अधिकारियों ने गोल्ड पेस्ट के छोटे-छोटे पांच बंडल बरामद किया है। दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार कस्टम अधिकारियों को इन दोनों पर उस दौरान शक हुआ, जब वह लोग ग्रीन चैनल क्रॉस कर रहे थे। शक के आधार पर की गई जांच में इनके पास से गोल्ड पेस्ट के छोटे-छोटे पांच बंडल बरामद हुए, जो उन्होंने अपने रेक्टम में छुपा रखे थे। बरामद हुए गोल्ड पेस्ट से सोना एक्सट्रैक्सट करने पर कुल 716 ग्राम सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत 36.84 लाख रुपये है। कस्टम अधिकारियों ने बरामद सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है। वहीं दोनों यात्रियों को सेक्शन 104 के तहत जब्त कर लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in