amethi-two-fraudsters-arrested-used-to-blow-money-by-changing-atms
amethi-two-fraudsters-arrested-used-to-blow-money-by-changing-atms

अमेठी : दो जालसाज गिरफ्तार, एटीएम बदलकर उड़ाते थे पैसे

अमेठी, 29 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में एटीएम कार्ड चुराकर पैसे निकालने वाले गिरोह के दो सदस्यों को एसओजी व अमेठी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जालसाजों के पास से बाइक, एटीएम कार्ड और कैश बरामद हुआ है। दोनों जालसाज प्रतापगढ़ जिले के निवासी हैं। मंगलवार को पुलिस ने बताया कि अपाचे बाइक सवार योगेन्द्र कुमार पुत्र हीरालाल निवासी कादीपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ और संदीप तिवारी पुत्र राधे कृष्ण तिवारी निवासी किठावर बाजार थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को आरआरपीजी कालेज के सामने यूको बैंक एटीएम के पास से गिरफ्तार किया गया है। योगेन्द्र कुमार के कब्जे से विभिन्न बैंको के चार एटीएम कार्ड, एक स्वैप मशीन, चार मोबाइल फोन व 4100 रुपये कैश बरामद हुए हैं। इसी तरह संदीप तिवारी के कब्जे से विभिन्न बैंको के दो एटीएम कार्ड, एक मोबाइल फोन व 3220 रुपये नगद बरामद हुआ। दोनों आरोपितों ने बाइक संख्या यूपी 72 आर 3866 के कागज भी नहीं दिखा सके। पुलिस को बताया कि हम लोग कस्बा अमेठी में विभिन्न बैंको में एटीएम बदलकर रुपये निकाले थे। टावर लगाने के नाम पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कराये थे। पूंछताछ में गिरफ्तार दोनों आरोपितों ने बताया कि आसपास के जनपदों में एटीएम बूथ में घुसकर पिन कोड देखकर याद कर लेते हैं और कुछ एटीएम कार्ड को बदल लेते हैं। वहीं, कुछ के कार्ड चुरा लेते हैं। बाद में अलग-अलग स्थानों से पैसा निकाल लेते हैं। इसके अलावा अलग-अलग सिमकार्ड का प्रयोग कर लोगों से टावर लगाने के नाम पर व अन्य लालच देकर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर लेते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/असगर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in