amethi-five-lakhs-not-found-in-dowry-then-husband-gives-three-divorces
amethi-five-lakhs-not-found-in-dowry-then-husband-gives-three-divorces

अमेठी : दहेज में नहीं मिला पांच लाख तो पति ने दी तीन तलाक

अमेठी, 22 फरवरी (हि.स.)। जनपद के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को तीन तलाक का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि दहेज में पांच लाख की डिमांड न पूरी होने पर एक युवक ने फोन कर पत्नी को तीन तलाक बोल दिया है। अब वह न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। पीड़ित महिला मऊ गांव की रहने वाली है। उसने बताया कि पिता के इंतकाल के बाद चाचा और भाई ने मिलकर उसका निकाह गांव में रहने वाले मोहम्मद आलम के साथ वर्ष 2017 में किया था। आरोप है कि शादी के बाद दो माह तक ठीक चलता रहा, लेकिन तीसरे महीने आते ही उसके पति ने दहेज का पांच लाख रुपये की डिमांड कर दी। जब उसने इस पर असमर्थता जताई तो पति ने अपने परिवार के साथ मिलकर उसे मार पीट किया। केरोसीन डालकर जलाने का प्रयास भी किया गया। रोते हुए पीड़ित महिला ने कहा थाना-पुलिस हुआ, मुकदमा-कचहरी हुआ। लेकिन उसकी सुनवाई नही हुई। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि कोर्ट से जगदीशपुर थाने के वारिसगंज चौकी में कुर्की का वारंट आया, लेकिन पुलिस ने सुसराल में कागज भेजा तक नहीं। उसने ये भी आरोप लगाया की पुलिस पैसा लेकर कागज रोक ले रही है। यही नहीं पीड़ित चौकी गई तो उसे वहां से बैरंग लौटा दिया गया। थाने पहुंची तो कोरा आश्वसन मिला। पुलिस की इस लापरवाही में पति ने उसे तलाक दे दिया है। अब वह न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। हिन्दुस्थान समाचार/असगर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in