aligarh-people-angry-over-the-death-of-a-youth-vandalized-a-police-post
aligarh-people-angry-over-the-death-of-a-youth-vandalized-a-police-post

अलीगढ़ः युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की

अलीगढ़, 25 जनवरी, (हि.स.)। थाना गांधीपार्क इलाके के नौरंगाबाद छावनी में रविवार रात अवैध काराेबार की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख युवक को हार्टअटैक पड़ गया। अस्पताल पहुंचने से पहले युवक की मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने नौरंगाबाद पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर दी। साथ ही जीटी रोड पर जामकर हंगामा किया। पथराव में कुछ वाहनों के शीशे भी टूट गए। पुलिस अधिकारियों ने जांच व कार्रवाई का भरोसा देकर भीड़ को समझाने का प्रयास किया। लेकिन देर रात्रि तक लोग रोड पर जमे रहे। जानकारी के अनुसार, नौरंगाबाद छावनी में रहने वाले 25 वर्षीय रवि कुमार के घर में अवैध कारोबार की सूचना पर पुलिस छापेमारी को पहुंची थी। आरोप है कि पुलिस रवि को पकड़कर थाने ले जा रही थी, तभी रवि की तबीयत बिगड़ गई। आरोपी पुलिसकर्मी रवि को रास्ते मे छोड़कर भागने लगे। गुस्साए लोगों ने पुलिसकर्मियों को पकड़ लिया और धक्का-मुक्की की। परिजन रवि को अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। घटना से गुस्साए लोग जीटी रोड पर आ गए और जाम लगा दिया। इसके अलावा नौरंगाबाद पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर दी। वहां से गुजर रही रोडवेज बस सहित अन्य वाहनों पर पथराव कर दिया। गुस्साए लोगों का आरोप है कि पुलिस हिरासत में पिटाई के चलते रवि की मौत हुई है। लोगों ने पुलिसकर्मियों पर नगदी से भरे बैग भी ले जाने का आरोप लगाया है। इधर, हंगामे की सूचना पर इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर, सीओ द्वितीय राघवेंद्र सिंह, एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पीएसी भी मौके पर आ गई। अधिकारियों ने जांच व कार्रवाई का भरोसा देकर गुस्साए लोगों को शांत करने का प्रयास किया । लेकिन देर रात तक गुस्साए लोग जीटी रोड डटे रहे। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण साफ हो सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव प्रताप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in