alcohol-smuggler-arrested-after-breaking-the-barrier-after-seeing-excise-team
alcohol-smuggler-arrested-after-breaking-the-barrier-after-seeing-excise-team

आबकारी टीम को देखकर बैरियर तोड़कर भागे शराब तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद, 28 मार्च (हि.स.)। पंचायत चुनाव को लेकर आबकारी विभाग के विशेष अभियान में रविवार को डासना चेक पोस्ट पर बैरियर तोड़कर भागे स्कॉर्पियो सवार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से दो लाख रुपए से ज्यादा कीमत की शराब बरामद हुई। यह शराब हरियाणा से तस्करी करके उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में आपूर्ति के लिए लाई जा रही थी। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर शराब की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत रविवार की सुबह प्रवर्तन टीम डासरा चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान हरियाणा की ओर से सफेद रंग की एक स्कॉर्पियो कार आई। ड्राइवर ने आबकारी विभाग की टीम को देखकर गाड़ी को दौड़ा दिया और बैरियर तोड़कर भागने का प्रयास किया। आबकारी टीम ने काफी मशक्कत के बाद कार पकड़ को लिया। गाड़ी में सवार सुमित निवासी जसौर खेड़ी, जिला झज्जर एवं अंकित निवासी बहादुर गढ़ जिला झज्जर को गिरफ्तार कर कर लिया गया। कार से 25 पेटियों में 300 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद हुई। यह शराब केवल हरियाणा में बेची जा सकती है। दोनों तस्करों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं में मसूरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। कार सवार इस शराब को हापुड़ में सप्लाई करने जा रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in