ajmer-discom-assistant-engineer-and-lineman-arrested-taking-bribe-of-seven-thousand-rupees
ajmer-discom-assistant-engineer-and-lineman-arrested-taking-bribe-of-seven-thousand-rupees

अजमेर डिस्काॅम सहायक अभियन्ता व लाइनमैन सात हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 25 जून(हि.स.)। भष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) अजमेर टीम नागौर में कार्रवाई करते हुये गिरधारी लाल व्यास सहायक अभियन्ता एवीवीएनएल रियांबड़ी एवं जितेन्द्र मीणा तकनीकी सहायक (लाइनमैन) कार्यालय कनिष्ठ अभियन्ता एवीवीएनएल आलनियावास जिला नागौर को सात हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की अजमेर टीम को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके कृषि कनेक्शन के लिए सामान इश्यू करने की एवज में अजमेर डिस्कॉम सहायक अभियन्ता व तकनीकी सहायक (लाइनमैन) सात हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे है। जिस पर एसीबी की अजमेर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर नागौर में ट्रेप कार्रवाई करते हुये जितेन्द्र मीणा निवासी टोडाभीम जिला करौली हाल तकनीकी सहायक (लाइनमैन) कार्यालय कनिष्ठ अभियन्ता एवीवीएनएल आलनियावास जिला नागौर को परिवादी से सात हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस मामले में गिरधारी लाल व्यास निवासी कोटड़ा अजमेर हाल सहायक अभियन्ता एवीवीएनएल रियांबड़ी जिला नागौर को भी गिरफ्तार किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in