फरार सूदखोर अजय ओडीसा के बरगढ़ से गिरफ्तार
फरार सूदखोर अजय ओडीसा के बरगढ़ से गिरफ्तार

फरार सूदखोर अजय ओडीसा के बरगढ़ से गिरफ्तार

रायगढ़, 13 जून (हि.स.)। पुलिस ने शनिवार को उधारी रकम को वसूलने के लिए मानसिक रूप से दबाव बनाते हुए प्रताड़ित करने वाले सूदखोर को पकड़ा है। सूदखोरी के मामले में कार्रवाई से बचने के लिए सूदखोर युवक पुलिस से हुज्जतबाजी कर ओड़िसा फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर आज रायपुर लाई है। रायगढ़ के चांदमारी मोहल्ले के रहने वाले शिव हलवाई ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया था कि बृजमोहन अग्रवाल व उसके पुत्र अजय ने अपने उधार दी हुई रकम को वसूलने के लिए उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। साथ ही जेल भेजने की धमकी भी दी जा रही थी। शिव की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने सूदखोर पिता पुत्र के विरुद्ध कर्जा एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने पुलिस टीम उसके घर पंहुची तो दोनों पिता पुत्र उंनसे हुज्जतबाजी करने लगे और मौके का फायदा उठा कर अजय फरार हो गया था। पुलिस ने बृजमोहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वंही अजय की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने अजय की लोकेशन ओडीसा के बरगढ़ की ट्रेस होने पर वहां से आज पकड़ कर रायगढ़ लाया गया। पुलिस ने आरोपी अजय के विरुद्ध कर्जा एक्ट के अलावा बिना सूचना के दीगर प्रान्त जाने पर महमारी अधिनियम तथा पुलिस कर्मचारियों से हुज्जतबाजी करने के अलग अलग मामले भी उस पर दर्ज किए हैं। साथ ही ओडीसा के बरगढ़ पुलिस ने भी बिना अनुमति के आने पर उसके विरुद्ध जुर्म दर्ज किया है। युवक पर कर्जा एक्ट के आलावा दो और मामलों में जुर्म दर्ज किया है। उसके पिता को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in