आगरा : 24 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
आगरा : 24 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

आगरा : 24 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

आगरा, 30 जून (हि.स.)। ताज नगरी में मंगलवार को बीएड की फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले 24 शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार ने यह मुकदमा शाहगंज थाना में दर्ज कराया है। ये सभी शिक्षक डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के बीएड सत्र 2004-05 की फर्जी डिग्री बनवाकर शिक्षक बने थे। पिछले वर्ष जून में 3637 फर्जी अभ्यर्थियों की सूची विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई थी। इन सभी शिक्षकों से 15 दिन के भीतर ऑनलाइन रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से उनका पक्ष मांगा गया था। इनमें से सिर्फ 814 नहीं अपना परिचय भेजें। बाकी बचे हुए 2823 अभ्यार्थियों का कोई जवाब नहीं आया। जवाब न देने वाले विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय ने फर्जी घोषित कर दिया था। इन्हीं में से 24 अभ्यर्थी आगरा के थे। एसआईटी बीएड फर्जीवाड़े की जांच कर रही थी। इसी वर्ष 20 जनवरी में एसआईटी की जांच में फर्जी पाई गए शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए दे दिए गए थे। विश्वविद्यालय द्वारा दी गई हार्ड और सॉफ्ट कॉपी के आधार पर बेसिक शिक्षा अधिकारी को आरोपित शिक्षकों के खिलाफ मंडलीय शिक्षा निदेशक ने कार्रवाई के लिए आदेशित किया गया। इन फर्जी शिक्षकों की 15 मई 2020 को सेवा समाप्त कर दी गई । एसपी सिटी बोत्र रोहन प्रमोद ने बताया कि आरोपित फर्जी शिक्षकों में 16 पुरुष और आठ महिलाएं हैं। सभी के खिलाफ धोखाधड़ी और कूट रचित दस्तावेज तैयार करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in