after-the-assurance-of-a-fair-investigation-the-relatives-picked-up-the-dead-body-of-the-old-man
after-the-assurance-of-a-fair-investigation-the-relatives-picked-up-the-dead-body-of-the-old-man

निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद परिजनों ने उठाया वृद्ध का शव

पाली, 29 जून (हि.स.)। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बांकली गांव में 26 जून की रात हुई वृद्ध की हत्या के मामले को लेकर परिजनों व ग्रामीणों की ओर से आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सुमेरपुर थाने के बाहर दिया जा रहा धरना प्रदर्शन मंगलवार को पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। परिजन शव का अंतिम संस्कार करवाने पर सहमत हो गए। बांकली गांव निवासी 55 वर्षीय रताराम पुत्र हरजीराम मेघवाल की 26 जून को हत्या हो गई थी। मामले में मृतक के भतीजे रूपाराम मेघवाल ने 13 जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में एक नाबालिग को संरक्षण में लिया था। 28 जून को मृतक के परिजन व रिश्तेदार सुमेरपुर थाने के बाहर सभी आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए थे। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि मामले में जांच के दौरान जो भी दोषी पाया गया उसे गिरफ्तार किया जाएगा। इस आश्वासन के बाद मंगलवार सुबह 11 बजे मृतक के परिजनों ने शव उठा लिया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in